गाजियाबाद। गाजियाबाद में हुए भाजपा नेता तेवतिया पर हमले का मुख्य आरोपी मनीष मंगलवार को गिरफ्तार हो गया है। मनीष को यूपी एसटीएफ और पुलिस ने मुरादनगर से हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।बता दे कि सुरेश दीवान की हत्या का बदला लेने के लिए मनीष ने अपने साथियों और शूटरों की मदद से भाजपा नेता तेवतिया पर हमला किया था। सुरेश दीवान की 2003 में हत्या हो गई थी। दीवान की हत्या का आरोप तेवतिया पर लगा था, बदला लेने के मकसद से मनीष ने हमला कराया। पुलिस को मनीष के पास से कारबाइन बरामद हुई है।