उन्नाव। कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन मंगलवार की सुबह 03.40 बजे सरैया क्रासिंग से होकर गुजर रही थी। ट्रेन के सहजनी क्रासिंग के पास पहुंचते ही इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी और मालगाड़ी ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। जिसके बाद मालगाड़ी चालक ने ट्रेन को दोबारा कई बार वापस कर कडी मशक्कत के बाद सुबह करीब चार बजे उन्नाव की ओर रवाना हुई।
लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन के इंजन में खराबी आ जाने से ट्रेन सहजनी क्रासिंग पर ही रुक गई। जिसके बाद चालक ने ट्रेन को बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किये। ट्रेन आगे न बढ़ पाने के बाद चालक ने सरैया क्रासिंग तक फिर से वापस लाया। जिसके करीब बीस मिनट बाद मालगाड़ी उन्नाव की ओर रवाना हुई। कानपुर से लखनऊ की ओर जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट, गोरखधाम, अवध एक्सप्रेस, पटना मथुरा, एल.के.एम समेत आधा दर्जन ट्रेने मरी कम्पनी पुल से लेकर ऋषिनगर केबिन तक खड़ी रही।