Sunday , April 28 2024

उप्र विधानसभा का मानसून सत्र 22 से

upvsलखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से प्रारम्भ होगा। चुनाव नजदीक होने के कारण माना जा रहा है कि वर्तमान अखिलेश सरकार का यह अंतिम सत्र होगा। इस सत्र को कम दि नही चलने की संभावना है।राजभवन से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल राम नाईक ने मंत्रिपरिषद् की संस्तुति पर राज्य विधान मण्डल के दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) का आगामी सत्र 22 अगस्त को आहूत करने हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी है।ज्ञातव्य है कि ‘‘भारत का संविधान‘‘ के अनुच्छेद 174 के खण्ड (1) के प्राविधान के अनुसार, राज्यपाल को समय-समय पर राज्य विधान-मण्डल के सदनों या प्रत्येक सदन को ऐसे समय और स्थान पर, जो वह ठीक समझंे, अधिवेशन के लिए आहूत करने की शक्ति प्रदान की गयी है। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि राज्यपाल ने सत्र को 22 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे आहुत किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com