देवरिया। जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार को पोखरे में दो बच्चियों की मौत पोखरे में डूबने से हो गई। दोनों अपनी मां के साथ सुबह के समय नित्यक्रिया से निवृत्त होने गईं थीं। पोखरे में डूबीं बच्चियों को परिजनों ने निकालकर दफन कर दिया था, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकाल कर अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा है और छानबीन शुरू कर दी है।गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कतौरी निवासी निवासी पप्पू प्रसाद की पत्नी मंगलवार की भोर में नित्यक्रिया करने गई थी। इसके साथ इसकी दो बेटियां भी गईं थीं। एक का नाम छोटी (7 माह) और दूसरी का नाम रुचि (7 साल) बताया जा रहा है। मां के मुताबिक दोनों बच्चियां पोखरे में गिर गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई। लेकिन बेटियां कैसे गिरी, यह अब भी पहली बनी है।वापस आकर उसने बेटियों के डूबने की बात बताई। ऐसी चर्चा है कि पति के पूछने पर उसने पोखरे की ओर इशारा कर बताया कि बेटियां डूब गईं हैं। ग्रामीणों ने आनन-फानन में दो को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इधर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी होने पर मृत बच्चियों के शवों को जमीन से बाहर निकाला गया और उन्हें अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal