नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में इस साल अबतक पाकिस्तान 32 बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है जिसमें एक जवान की मौत हुई है । इसमें नियंत्रण रेखा पर 30 और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2 युद्धविराम उल्लंघन के मामले दर्ज किये गये हैं। केन्द्रीय रक्षामंत्री ने मंगलवार को राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा कि 2014 में युद्धविराम उल्लंघन में 01 जवान और 1 नागरिक, 2015 में 06 जवान और 16 नागरिकों की मौत हुई थी। उन्होंने बताया कि साल 2015 में अबतक सेना के नियंत्रण वाली नियंत्रण रेखा पर 152 और बीएसएफ के नियंत्रण वाले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 253 युद्धविराम उल्लंघन किये गये हैं। 2014 में यह आंकड़ा नियंत्रण रेखा पर 153 तो वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 430 था।