नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली जम्मू कश्मीर के उरी में रविवार को हुए आतंकी हमले को लेकर भावुक हो गए। रविवार को कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना पर अभी तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 20 जवान शहीद हाे गए। कोहली ने शहीद हुए जवानों के प्रति भावनात्मक ट्वीट करते हुए लिखा- ‘इस फोटो को देखकर मैं भावुक हो गया हूं, लेकिन इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। सभी बहादुर सैनिकों के लिए, जय हिंद।‘ न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारी में जुटे कोहली ने सोमवार को उरी आतंकी हमले का फोटो लगाते हुए यह ट्वीट किया।