लंदन। इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, हरफनमौला बेन स्टोक्स और लेग स्पिनर आदिल रशीद को पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है । ये तीनों पहले टेस्ट की टीम का हिस्सा नहीं थे जिसमें पाकिस्तान ने 75 रन से जीत दर्ज की । इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट ले चुके एंडरसन और स्टोक्स क्रमश: कंधे और घुटने की चोट से उबर चुके हैं । रशीद को मोईन अली के विकल्प के तौर पर रखा गया है जो पहले टेस्ट में काफी महंगे साबित हुए थे । इंग्लैंड टीम : एलेस्टेयर कुक : कप्तान :, एलेक्स हेल्स, जो रूट, जेम्स विंस, गैरी बालांस, जानी बेयरस्टा, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्राड, जेम्स एंडरसन, आदिल रशीद, स्टीवन फिन, जैक बाल
		
		
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal