पणजी। गोवा में लेट ऑफिस आने वाले 14 अफसरों को रेवेन्यू मिनिस्टर रोहन खौंते ने सस्पेंड कर दिया। सभी अफसर 2 दिन तक ऑफिस नहीं आ सकेंगे।
मिनिस्टर खौंते बुधवार को अपने डिपार्टमेंट के ऑफिस के इंस्पेक्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मपुसा हेडक्वार्टर में कई अफसर मौजूद नहीं थे। खौंते ने देरी से पहुंचे डिप्टी कलेक्टर को भी सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।
मंत्री ने कहा, शहर में ट्रैफिक काे देखते हुए अफसरों और कर्मचारियों को 15 मिनट देरी से आने की छूट है। लेकिन इसके बाद आने वाले 14 अफसरों को 2 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
अगर हमारी सरकार किसी काम को पूरा करने के लिए टाइम लिमिट तय कर रही है, तो इसके लिए स्टाफ को वक्त की पाबंदी से चलना चाहिए। 43 साल के रोहन खौंते नॉर्थ गोवा के पोरवोरिम से विधायक और जानेमाने बिजनेसमैन हैं।