आप को सुन के हैरानी होगी कि अमोऊ हदजी नाम के एक आदमी ने करीब 60 सालों से नहाया ही नहीं है,अमोऊ हदजी की उम्र 80 साल की है और ये एक ईरानी हैं,इन्हे देख के ये पता लगाया जा सकता है की अगर कोई व्यक्ति इतने सालों तक न नहाये तो मनुष्य का शरीर कैसा हो जायेगा।
वैसे हदजी के पास से असहनीय बदबू आती है साथ ही उनकी त्वचा भी सख्त और खुरदुरी हो चुकी है। हदजी बेघर हैं और उन्होंने खाना खाने व पानी पीने से इंकार कर दिया उनका मनपसंद खाना है मृत शाही और वो हमेशा पशुओं के मल को स्मोक पाइप में रख कर पीते है। हदजी का कहना है की उन्होंने ये ज़िन्दगी इसलिए अपनाई है ताकि वो धरती के करीब रह सकें।
तेहरान टाइम्स की माने तो अमोऊ हदजी ने 66 साल के भारतीय कैलाश सिंह का 38 साल तक नहाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है,उनके इस तरह के रहन सहन के पीछे छुपा है उनके जीवन के शुरुआत में आई दिक्कते और परेशानियां।
कुछ लड़कों ने उन्हें नहाने के लिए भी बोला लेकिन वो वहां से भाग गए उनके अनुसार सफाई उनकी बीमारियों को बढ़ा है।