Friday , January 3 2025

एक बार फिर दिखाई देंगे लसिथ मलिंगा मैदान में

श्रीलंका टीम का यह सबसे खराब दौर चल रहा है. टीम छोटो – छोटी टीमों से भी मैच हार रही है. लेकिन इन सब के  बीच श्रीलंका टीम के लिए रहत देने वाली खबर यह है की टीम में एक बार फिर से तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी हो सकती है, जिसके संकेत साफ़ नज़र आ रहे है. श्रीलंका टीम के कोच चंडिका हाथुरुसिंघा ने इसके संकेत दिए हैं.

इतना ही नहीं मौजूदा टीम की हालत देखते हुए मैदान में लसिथ मलिंगा के अलावा दानुष्का गुणाथिलका, जैफरी वेंडरसे भी टीम में वापस आ सकते है. टीम के कोच ने कहा है कि अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप और 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम को सही समायोजन की तलाश है. 

बता दें कि मलिंगा ने इसी साल श्रीलंका के घरेलू टूर्नामेंट को दरकिनार करते हुए  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी का सलाहकार बनना पसंद किया था. इसलिए उन्हें टीम में गिना नहीं जाता और गुणाथिलका पर पिछले महीने ही टेस्ट मैच में नियम तोड़ने के कारण बोर्ड ने प्रतिबंध लगा दिया गया था. अब दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी की उम्मीद  बढ़ चुकी है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com