हरिद्वार। एक विदेशी पर्यटक शुक्रवार को अचानक पोस्ट आफिस के बाहर कपड़े उतारकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने लगा। उसकी हरकतों से परेशान पुलिसकर्मियों को विदेशी को कपड़े पहनाने पड़ें।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार पोस्ट ऑफिस में एक विदेशी पर्यटक अर्धनग्न अवस्था में हंगामा करने लगा। इस बीच उसने राह चल रही महिलाओं के साथ भी अश्लील हरकत की। विदेशी की हरकतों की सूचना मिलने पर पुलिस टीम उसे पकड़कर कोतवालीे ले गई। कोतवाली जाकर भी विदेशी ने पुलिस कर्मियों को परेशान करना जारी रखा। तंग आकर पुलिस उसे अस्पताल ले आई। अस्पताल पहुंचने पर भी विदेशी का हंगामा जारी रहा। विदेशी ने अस्पताल पहुंचकर अपने पूरे कपड़े उतार दिए। बड़ी मशक्कत से पुलिसकर्मियों ने उसे कपड़े पहनाए और बेड में रस्सियों से बांध दिया। इस बीच अस्पताल के चिकित्सकों ने उससे बातचीत करने की कोशिश की लेकिन वह किसी को भी कुछ समझा नहीं सका। बताया जाता है कि विदेशी पर्यटक नशे में होने के कारण ऐसी हरकतें कर रहा था।