नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए किए गए अलग-अलग एग्जिट पोल्स के अनुमान में बीजेपी सबसे आगे नजर आ रही है।
अब तक सामने आए तीन एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने या उसके सबसे बड़ी पार्टी बनने का अनुमान लगाया गया है।
C वोटर, न्यूज एक्स-MRC और एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बताया गया है।
उधर टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत के आंकड़ा पार करते दिखाया गया है।
एग्जिट पोल्स: जानिए, 5 राज्यों में किसे कितनी सीटें
सी वोटर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए C वोटर द्वारा किए गए एग्जिट पोल में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन सकती है। बीजेपी को 161 सीटों के साथ सबसे आगे दिखाया गया है, जबकि दूसरे नंबर पर 141 सीटों के साथ कांग्रेस-एसपी गठबंधन रह सकता है। बीएसपी को जहां 87 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं अन्य को 14 सीटें मिल सकती हैं।
भाजपा-160 सपा कॉंग्रेस-165 बसपा-70 अन्य-08 ————- कुल–403
सर्वे: UP समेत 3 राज्यों में BJP, पंजाब में AAP
वोट शेयर की बात करें तो 33.4% वोटों के साथ बीजेपी के सबसे आगे रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि दूसरे नंबर पर 32.3% वोटों के साथ एसपी-कांग्रेस गठबंधन दूसरे नंबर पर रह सकता है। बीएसपी को 24.3% वोटों के साथ तीसरे नंबर पर दिखाया गया है, जबकि अन्य को 10% वोट मिलने की बात कही गई है।
टाइम्स नाउ-वीएमआर
टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी बीजेपी में 210 से 230 सीटें हासिल करते हुए बहुमत से सरकार बना सकती है। यहां सत्ताधारी एसपी को 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, बीएसपी को महज 67 से 74 सीटों पर ही सिमटना पड़ सकता है, जबकि अन्य को 8 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। सर्वे के मुताबिक पश्चिम यूपी, अवध, रुहेलखंड, बुंदेलखंड और पूर्वी यूपी के अधिकतर हिस्सों में बीजेपी बढ़त बनाती दिख रही है।
एग्जिट पोल्स: मणिपुर में भी खिलेगा कमल
एबीपी न्यूज
इस एग्जिट पोल में भी यूपी में किसी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है, लेकिन बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी बनने का अनुमान लगाया गया है। एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 164-176, एसपी-कांग्रेस- 156-169, बीसएपी – 60-72, अन्य – 2-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
Exit Poll: उत्तराखंड में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
न्यूज एक्स-MRC
यूपी विधानसभा चुनाव पर न्यूज एक्स-MRC के एग्जिट पोल में बीजेपी को 185, एसपी-कांग्रेस को 120 जबकि बीएसपी को 90 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
एग्जिट पोल्स: यूपी-गोवा-मणिपुर, BJP सबसे आगे
एग्ज़िट पोलः उत्तर प्रदेश
सर्वे बीजेपी एसपी+ बीएसपी अन्य
C-वोटर 161 141 87 14
ABP न्यूज़ 164-176 156-169 60-72 2-6
इंडिया टुडे 0 0 0 0
टुडेज चाणक्य 0 0 0 0
NEWS 18 0 0 0 0