रायबरेली,उत्तर प्रदेश।
यूपी के रायबरेली में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। एनटीपीसी (NTPC) में कोयला उतार कर जा रही मालगाड़ी सामने से आ रहे दूसरे रेल इंजन से लड़ गई। दुर्घटना में मालगाड़ी का इंजन ट्रैक से निचे उतर गया। भिड़ंत में इंजन ट्रैक को क्षतिग्रस्त करते हुए बाहर हुआ। बता दें कि झारखंड से कोयला लेकर मालगाड़ी एनटीपीसी आई थी। हादसे में दो लोग हुए घायल हैं। ख़ास बात यह है कि एनटीपीसी प्रशासन पूरे मामले को दबाने में जुटा हुआ है। घटना ऊँचाहार स्थित NTPC के कोल हैंडलिंग प्लांट की है।