मेरठ, उत्तर प्रदेश।
यूपी के मेरठ जिले के मैनापुट्ठी गाँव निवासी अजीत नाम का एक व्यक्ति अपने घर के अंदर बनाए गए सीक्रेट रूम में बच्चो के साथ दुष्कर्म की वारदातों को अंजाम देता था। आरोप है की वह अब तक दर्जनों बच्चों किशोरों के साथ ऐसी घटनाएं कर चुका है। मामलें में अबतक 6 पीड़ित सामने आए हैं। इनमे 4 बच्चे समुदाय विशेष के हैं। आरोप है कि दुष्कर्म की घटना का वीडियो वह अपने मोबाइल व सीसी टीवी कैमरे में कैद करता था। इसी वीडियो से वह पीड़ितों को ब्लैकमेल कर उन्हें बार बार बुलाकर कुकर्म करता था। बताया जा रहा है कि कई किशोरों को ब्लैकमेल कर उनसे हज़ारो की नकदी भी वसूल चुका है।
आरोपी के घर की जाँच में पता चला है कि उसके घर में 70 वर्ष की उसकी बूढ़ी की माँ और मंद बुद्धि पत्नि भी हैं। जिसका फायदा लेते हुए आरोपी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने में सफल रहा है। बीती 19 अगस्त को रक पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी थी। लेकिन मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। अब घटना एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तब पुलिस एक्शन में आई है।