मुंबई। मॉडल और एक्ट्रैस एमी जैक्सन अब पूरी तरह से बॉलीवुड में रम गई है। हाल ही में ‘फ्रिकी अली’ फिल्म में नजर आईं थीं। बता दें कि एमी को पॉन्ड्स पिंपल क्लीयर फेस वॉश का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है।
एमी के इंस्टाग्राम एकाउंट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमेें उन्होंने बिकनी डाली है। इन तस्वीरों में एमी ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड फिल्मों को भी मात दे रही हैं। एमी ने कई मैग्जीन फोटोशूट की तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर डाली हैं। एमी जल्द ही वह रजनीकांत अभिनीत ‘2.0’ में भी दिखाई देंगी। आपको बता दें, एमी को हिंदी के साथ-साथ साउथ फिल्में भी मिल रही हैं.वर्षीय एमी इंडिया में 17 साल की उम्र से काम कर रही हैं।