नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि एयर इंडिया का निजीकरण किए जाने की उसकी कोई योजना नहीं है और इस एयरलाइन को चालू वित्त वर्ष में 300 करोड रुपये का परिचालन लाभ होने का अनुमान है।
नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्ष के दौरान कंपनी के प्रचालन संबंधी घाटे में लगातार कमी हो रही है और यह घाटा प्रचालन लाभ में परिवर्तित हुआ है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, कंपनी के प्रचालन संबंधी एवं वित्तीय निष्पादन में निरंतर सुधार हुआ है जिसकी वजह से कंपनी के निवल घाटे में भी कमी आई है।
सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2016/ 17 में एयरलाइन को 3643 करोड रुपये के कर पश्चात निवल लाभ:हानि के बाद 300 करोड रुपये का परिचालन लाभ होने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2015/16 में एयरलाइन को 3836/ 77 करोड रुपये के कर पश्चात निवल लाभ:हानि के बाद 105 करोड रुपये का परिचालन लाभ हुआ था।