श्रीनगर। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके में हुई मुठभेड में 1 आतंकी मारा गया जबकि मुठभेड स्थल के निकट पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 3 नागरिकों की मौत हो गयी।
सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘1 आतंकी मारा गया और मुठभेड स्थल के पास से एक हथियार बरामद किया गया है। ” पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड खत्म हो गयी है। उन्होंने साथ ही बताया कि इस दौरान अर्धसैनिक बल का एक जवान घायल हो गया।
मुठभेड स्थल पर छिपे हुए आतंकी को भगाने की कथित कोशिश के क्रम में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन नागरिकों की मौत हो गयी और 18 अन्य लोग घायल हो गये। मारे गये नागरिकों में सभी युवा हैं और सबकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद चदूरा क्षेत्र के दरबाग इलाके को तडके घेर लिया और तलाशी अभियान शुरु किया।
अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड शुरु हो गई। इस पूरे घटनाक्रम में मारे गये युवकों की पहचान जाहिद डार, सादिक अहमद और इशफाक अहमद वानी के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झडप जारी थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal