मुंबई। मशहूर गायिका आशा भोंसले ने कहा कि वह बहुत खुश है कि फिल्म ‘‘बेगम जान” में उनके नये गीत को संगीत प्रेमियों की ओर से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
83 वर्षीय गायिका ने ट्विटर पर लिखा कि श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन वाली फिल्म से ‘‘प्रेम में तोहरे” गीत को स्वीकार कर भारतीयों ने अच्छे संगीत में उनके विश्वास को बहाल कर दिया।
भोंसले ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि श्रोता बेगम जान के ‘प्रेम में तोहरे’ गीत का आनंद उठा रहे हैं। मधुर गीत और उसके शब्दों की भारतीयों के दिल में अब भी जगह है।
दिग्गज गायिका ने विद्या बालन के लिए अपनी आवाज दी है, जो 1947 के बंटवारे पर बनी इस फिल्म में एक कोठा चलाने वाली महिला का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में नसीरद्दीन शाह, गौहर खान और पल्लवी शारदा अहम भूमिकाओं में हैं।