लखनऊ। राजधानी में अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद है। सरकार और जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी अवैध खनन जारी है। शुक्रवार को एसडीएम मोहनलालगंज ने गोसाईगंज के शहजादेपुर गांव में अवैध खनन को पकड़ा।
गुप्त सूचना पर एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर खनन कार्य में लगी एक जेसीबी पकड़ी। वहीं थाने ले जाते वक्त जेसीबी चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
गोसाईंगंज के शहजादेपुर गांव में दबंग काफी दिनों से अवैध खनन कर रहे थे। इसकी गुप्त सूचना ग्रामीणों ने मोहनलालगंज एसडीएम संतोष सिंह को दी। मौके पर पुलिस बल के पास पहुंचे एसडीएम संतोष कुमार सिंह ग्राम समाज की जमीन पर अवैध खनन किया जाता मिला। उन्होंने खनन कर रही जेसीवी मशीन व चालक को पकड़ लिया। वहीं जेसीवी मशीन को थाने लेकर जा रहा चालक रास्ते से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने जेसीबी मशीन को सीज कर दिया है। एसडीएम एसके सिंह ने बताया कि लेखपाल को मौके पर जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। जिससे अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।