नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष ए.के. मित्तल को फिर से दो साल के लिए रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। मित्तल 62 वर्ष की आयु पूरी होने तक चेयरमैन रहेंगे उनका कार्यकाल 1 अगस्त से शुरू होगा। ए.के.मित्तल को 31 दिसंबर, 2014 को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। इस नियुक्ति से पहले श्री मित्तल रेलवे बोर्ड में सदस्य थे। साथ ही वह दक्षिण-पश्चिम रेलवे (निदेशालय हुबली) के प्रबंध निदेशक और दक्षिण मध्य रेलवे (हेड क्वार्टर सिकंदराबाद) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल चुके हैं। 7 जुलाई, 1956 को जन्में श्री मित्तल ने इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली है। भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा के 1976 बैच के अधिकारी श्री मित्तल ने रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। वह स्टोर्स के निदेशक, सतर्कता विभाग में कार्यकारी निदेशक और रेलवे बोर्ड में स्टोर्स के अधिशासी निदेशक भी रहे। साथ ही उत्त्री रेलवे में उन्होंने चीफ मेटेरियल मैनेजर के तौर पर भी अपनी सेवाएं दीं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal