नई दिल्ली। फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर की शानदार केमेस्ट्री चर्चा इन दिनों हर तरफ है। इसी बीच इन दोनों स्टार्स ने एक फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रणबीर और ऐश्वर्या ने ये फोटोशूट एक मैगजीन के लिए कराया है. इस तस्वीर में रणबीर सोफे पर बैठे हुए हैं और ऐश्वर्या उनकी गोद में लेटी हुई हैं। ऐश्वर्या ने इसमें सफेद शर्ट के साथ बूट्स पहना हुआ है।इन दोनों की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ इसी महीने दीवाली पर 28 तारीख को रिलीज हो रही है। सेंसर बोर्ड ने इनकी फिल्म में तीन कट लगाए हैं और यूए सर्टिफिकेट देते हुए इस फिल्म को पास कर दिया है।