मुंबई। अभिनेत्री दिशा पटानी ने अमेजॉन इंडिया फैशन वीक स्प्रिंग-समर 2017 में बुधवार को नए ब्रांड लव जेनरेशन के लिए डेनिम कपड़ों में रैंप वॉक करती नजर अाई। डॉली सिधवानी, भावना पांडे और नंदिता महतानी इस ब्रांड की सह-मालकिन हैं। डेनिम स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनी हुई दिशा ने घूमते हुए अपने मजाकिया अंदाज में चलकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
दिशा ने आईएएनएस को बताया, “लव जेनरेशन एक युवा, नया, और जीवंत ब्रांड है और विभिन्न स्तरों से मेरे व्यक्तित्व से जुड़ा हुआ है। मैंने जैसे ही कपड़ों को देखा मैं उनकी दीवानी हो गई। मैं लव जेनरेशन के लिए रैंप वॉक करके बेहद खुश हूं।”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal