नई दिल्ली। कैशलेस व्यवस्था को तह तक लेने के लिए केन्द्र सरकार ने आज रसोईगैस सिलेन्डरों की आनलाइन बुकिंग और भुगतान करने पर पांच रुपए प्रति सिलेन्डर छूट की घोषणा की।
सरकार की तरफ से आज बताया गया कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड रसोईगैस की आनलाइन बुकिंग और भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को पांच रुपए प्रति सिलेन्डर की रियायत देगी।
उपभोक्ता भुगतान नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए वैब बुकिंग के समय ऑनलाइन भुगतान कर यह छूट हासिल कर सकते हैं।