Sunday , January 12 2025

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एड कोवन का बयान, ‘मन किया कोहली को स्टंप घोंप दूं’

मेलबर्न। विराट कोहली के साथ टकराव की एक पुरानी घटना को याद करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कोवन ने कहा कि ‘बेहद अनुचित’ शब्द कहे जाने के बाद एक बार वह भारत के मौजूदा कप्तान को स्टंप उखाड़कर मारना चाहते थे।

भारत ने हाल के वर्षों की सबसे कड़ी सीरीज में से एक में स्वदेश में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया जिस दौरान माहौल काफी गर्म दिखा। शीर्ष स्तर के क्रिकेट के अलावा सीरीज के दौरान एक के बाद एक विवाद सामने आए जिसके केंद्र में भारतीय कप्तान कोहली और विरोधी कप्तान स्टीव स्मिथ थे।

फाक्स स्पोर्ट्स ने कोवन के हवाले से कहा, ‘उस सीरीज के दौरान मेरी मां काफी बीमार थी और उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो अनुचित था।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो बेहद अनुचित था।

एक निजी मामला जो काफी संवेदनशील था। बेहद अनुचित। लेकिन उन्हें तब तक महसूस नहीं हुआ कि उन्होंने सीमा लांघ दी है जब तक कि अंपायर ने आकर नहीं कहा कि विराट तुमने सीमा लांघ दी है और ऐसा कहे जाने के बाद वह पीछे हट गया और माफी मांगी।’

कोवान ने कहा, ‘लेकिन उस समय ऐसा लम्हा आया था जब मैं चाहता था कि स्टंप उखाड़कर उन्हें मार दूं।’ कोवन ने हालांकि कहा कि वह भारतीय कप्तान के बड़े प्रशंसक है। उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे गलत मत समझिए वह बेहतरीन क्रिकेटर हैं।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com