Friday , January 3 2025

ऑस्ट्रेलिया की पारी में फिंच-हैरिस का विकेट बचाने पर जोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत एरोन फिंच के साथ मार्कस हैरिस ने की. इशांत शर्मा ने पारी का पहला ओवर डाला. ऑस्ट्रेलिया 2/0 (1 ओवर)

दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा के रूप में 7वां विकेट गिरते ही पारी घोषित कर दी. इस तरह टीम इंडिया का स्कोर पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 443 रहा.  टीम इंडिया की इस पारी में चेतेश्वर पुजारा ने शतक, और कप्तान विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा ने हाफ सेंचुरी लगाई. ऋषभ पंत (39) और रहाणे (34) रनों का भी योगदान रहा. भारत: 443/7 (169.4 ओवर)

तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया की लचर फील्डिंग का फायदा उठा कर रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी लगा दी. अब टीम इंडिया के लिए सुबह के मुकाबले बल्लेबाजी करना आसान हो गया. हालाकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अभी भी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत: 409/5 (164 ओवर)

रोहित और पंत ने मिलकर  टीम इंडिया का स्कोर 400 के पार करा दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने रोहित (48) और पंत (18) दोनों को ही एक एक जीवनदान दिए. दोनों ही बार नाथन लॉयन ही गेंदबाज थे. भारत: 403/5 (162 ओवर)

तीसरे सत्र में अजिंक्य रहाणे केवल 34 रन बनाकर नाथन लॉयन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करारा दिए गए. नाथन लॉयन का मैच में पहला विकेट है जो उन्हें पांच सत्र बाद मिला है. रोहित शर्मा ने तब तक 24 रन बनाए. यह 9वां मौका है जब नाथन लॉयन ने रहाणे को आउट किया था.  भारत: 361/5 (149 ओवर)

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे (30) और रोहित शर्मा (13) ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और चाय तक अपने विकेटों को बचाते हुए रन भी बनाए. भारत: 346/4 (143 ओवर)

विराट कोहली के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा भी आउट हो गए. पैट कमिंस के एक गेंद कुछ ज्यादा ही नीचे रह गई और ऑफ स्टंप्स को छूती हुई लेकिन गिल्लियां गिराते हुए निकल गई.  पुजारा ने 10 चौकों के साथ 319 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. आउट होने पर पुजारा को काफी हैरानी हुई. भारत: 299/4 (123 ओवर)

विराट कोहली तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे मिचेल स्टार्क की एक ऊंची गेंद को विराट कोहली ने उसे थर्ड मैन के ऊपर से निकालने के लिए दिशा दी लेकिन वे एरोन फिंच के हाथों लपक लिए गए.  विराट ने 204 गेंदों पर 9 चौकों के साथ 83 रन बनाए. भारत: 293/3 (123 ओवर)

लंच के बाद दूसरे सत्र में विराट ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की. हालाकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अब भी विराट (71) और पुजारा(104) को अपनी अच्छी गेंदों से परेशान करते दिखे. भारत: 280/2 (119 ओवर)

लंच तक टीम इंडिया ने अपनी स्थिति और मजबूत करते हुए पुजारा के शानदार शतक के दम पर अपना स्कोर 277 रन कर लिया था.  इस सत्र में बॉलर्स को पिच से मदद मिली. जहां तेज गेंदबाज स्विंग गेंदबाजी कर सके वहीं नाथन लॉयन को भी टर्न मिलने लगा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विराट (69) या पुजारा (103) का विकेट लेने में सफलता नहीं मिल पाई. भारत: 277/2 (117 ओवर)

पहले सत्र में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक पूरा किया. पुजारा का यह शतक मुश्किल परिस्थितियों में आया जब  पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने लगी थी. पुजारा ने अपना शतक पूरा करने में 280 गेंदों का सामना किया.  भारत: 271/2 (114 ओवर)

टीम इंडिया के 250 रन पूरे हो गए हैं. पारी के 106वें ओवर में नाथन लॉयन के ओवर में चेतेश्वर पुजारा ने तीन रन लेकर टीम को स्कोर 250 कर दिया. गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने के बावजूद विराट कोहली (62) ओर पुजारा (86) अपने विकेट बचाने में कामयाब रहे.

टीम इंडिया की पारी के 100 ओवर पूरे हो गए हैं. इन 100 ओवरों में टीम का स्कोर 241 तक पहुंच गया. विराट और पुजारा को सत्र की शुरुआत से ही बल्लेबाजी करने में दिक्कतों को सामना करना पड़ा क्योंकि दूसरे दिन का खेल शुरु होते ही गेंद स्विंग होने लगी है और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज दोनों ही बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहे हैं. विराट ने 56 रन बनाए थे जबकि पुजारा 82 रन बना चुके थे.  भारत: 241/2 (100 ओवर)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की हाफ सेंचुरी के बाद पुजारा और विराट के बीच 100 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई. इससे पहले पुजारा और मयंक के बीच 83 रनों की साझेदारी हुई थी. इस समय गेंदबाजों को पिच से स्विंग मिल रही है. विराट और पुजारा ने स्विंग को बढ़िया तरीके से खेल रहें हैं.

दिन के पहले ओवर में ही विराट कोहली ने तीन रन लेकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. विराट के टेस्ट करियर की यह 20वीं हाफ सेंचुरी है. विराट कोहली ने जब भी ऑस्ट्रेलिया ने फिफ्टी लगाई है, उन्होंने उसे शतक में जरूर बदला है. ऑस्ट्रेलिया के ओर से  दिन का पहला ओवर पैट कमिंस ने फेंका और दिन का पहला रन चेतेश्वर पुजारा ने लिया. भारत: 219/2 (90 ओवर)

टीम इंडिया के लिए खास होने वाला है. पहले दिन मैच में हावी होने के बाद भी टीम इंडिया के रनों की गति अपेक्षाकृत धीमी ही रही. अब उम्मीद की जा रही है कि दूसरे दिन के पहले सत्र में जल्दी ही विराट और पुजारा रनों की गति में तेजी लाएंगे. भारत: 215/2 (89 ओवर)

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com