बेंगलुरु । ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं। स्टार्क के पैर में फ्रैक्चर है और वह जल्द ही घर लौटेंगे।
स्टार्क के दाएं पैर में बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सूजन थी। शुक्रवार को उनके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हो गई। बॉर्डर-गावसकर सीरीज में खेले गए अभी तक के दोनों मैचों में स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की है।
पिछले 16 महीने में दूसरी बार स्टार्क चोट के चलते टीम से बाहर हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह जून में इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रोफी से पहले फिट हो जाएंगे।