Sunday , January 5 2025

ओडिशा: लैंडमाइन विस्फोट में 7 पुलिसकर्मियों की मौत

 

ओडिशा। कोरापुट ज़िले के सुंकी घाटी में बुधवार शाम हुए एक शक्तिशाली लैंडमाइन विस्फोट में 7 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। घटना में 5 अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ओडिशा के पुलिस उप महानिरीक्षक एस सैनी ने इसकी पुष्टि की है।

बुधवार को बारह सहायक पुलिस ड्राइवरों को लेकर एक वैन ट्रेनिंग के लिए कटक स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय के लिए रवाना हुई थी।

इसी दौरान घाटी के मुंगरभूमि इलाक़े में यह हादसा हुआ।ओडिशा के पुलिस महानिदेशक केबी सिंह ने बताया की सभी घायलों को इलाज के लिए विशाखापत्तनम भेजा गया है।

हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह काम माओवादियों का था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट में पुलिस वैन के परखच्चे उड़ गए और रास्ते पर एक बड़ा गड्ढ़ा हो गया है। इस वजह से राष्ट्रीय राजपथ नंबर 26 पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com