रियो डी जेनरियो । अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने ओलम्पिक टेनिस स्पर्धा के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। जुआन ने अपने दूसरे मुकाबले में पुर्तगाल के जोअओ सोउसा को 6-3, 1-6, 6-3 से मात दी। तीसरे दौर में पोट्रो का मुकाबला जापान के तारो डेनियल से होगा, जिन्होंने अपने दूसरे मुकाबले में ब्रिटेन के केयले एडमंड को 6-4, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में कदम रखा है। अर्जेटीनियाई खिलाड़ी पोट्रो ने जोकोविक को इससे पहले लंदन ओलम्पिक-2012 में पुरुष एकल वर्ग में हराकर कांस्य पदक जीता था। पिछले कुछ साल में चोटों के कारण फार्म से बाहर चल रहे पोट्रो वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 141वें स्थान पर हैं। विश्व के 36वीं वरीयता प्राप्त सोउसा ने सोमवार को पोट्रो के खिलाफ अपने मुकाबले की शुरुआत काफी आक्रामक रूप में की थी। दूसरे सेट में उन्होंने अर्जेटीना खिलाड़ी को 6-1 से मात दी। हालांकि, पोट्रो ने भी अपने अच्छे फार्म को जारी रखते हुए वापसी की और तीसरे सेट में सोउसा को 6-3 से मात देते हुए मुकाबला अपने नाम किया।