साल 2015 में हर किसी के मुंह पर रहने वाला एक ही सवाल ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ का जवाब आखिरकार मिल ही गया है।
किसी सूत्र ने नहीं, बल्कि इसका जवाब खुद फिल्म बाहुबली के निर्देशक एसएस राजमौली ने ही दे डाला है।
धर्मा प्रॉडक्शन द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक इंटरव्यू विडियो में एसएस राजमौली ने इस बात का खुलासा किया है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।
इस विडियो में एसएस राजमौली यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं, ‘क्योंकि उसे (कटप्पा को) मैंने वैसा (बाहुबली को मारने) करने के लिए कहा।’
गौरतलब है कि साल 2015 में आई सबसे महंगी और बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म ‘बहुबली’ के सीक्वल की तैयारी शुरू हो चुकी है और ‘बाहुबली 2’ के रिलीज़ होने पर ही इसका असली सच सामने आ पाएगा। इस फिल्म का सीक्वल ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होगा।