Saturday , January 4 2025

GDP आंकड़ों के बाद सेंसेक्स ने ली 241 अंक की बढ़त

मुंबई । जीडीपी की वृद्धि दर के आंकड़ों से शेयर बाजार ने राहत की सांस ली। इन आंकड़ों और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 241 अंक की छलांग के साथ 28,985 अंक के छह माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,900 अंक के आंकड़े को पार कर गया।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा कल जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2016) में जीडीपी की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रही। इससे यह आशंका खत्म हुई है कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है। सीएसओ ने चालू वित्त वर्ष में वृद्धि 7.1 प्रतिशत रहने के पहले के अग्रिम अनुमान को बरकार रखा है।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद जल्द 29,000 अंक के आंकड़े को पार कर 29,029.17 अंक पर पहुंच गया था। अंत में सेंसेक्स 241.17 अंक या 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,984.49 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले साल 8 सितंबर को सेंसेक्स 29,045.28 अंक पर बंद हुआ था।

इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 149.65 अंक टूटा था। नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 66.20 अंक या 0.75 प्रतिशत के लाभ से 8,945.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,960.80 से 8,898.60 अंक के दायरे में रहा।

मासिक पीएमआई सर्वेक्षण के अनुसार फरवरी में लगातार दूसरे महीने देश की विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर बढ़ी है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि आव्रजन कानून में सुधारों को लेकर वह तैयार हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com