नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्री अब राजधानी में चिकनगुनिया बुखार से लड़ने के लिए भाजपा और कांग्रेस के नेताओं से सहयोग मांग रहे हैं।दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी के साथ एक फोटो ट्वीट किया है। इसमें लिखा कि बुधवार शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली के भाजपा सांसद भी उनके साथ फॉगिंग करने के लिए सड़कों पर निकलेंगे। तिवारी ने इसे रिट्वीट किया, इस पर मिश्रा ने उनका शुक्रिया अदा किया है। मनोज तिवारी ने भी ट्वीट में आप सरकार के मंत्री का शुक्रिया अदा किया और लिखा आज दिल्ली को सबके साथ की जरूरत है।कपिल मिश्रा ने मंगलवार रात इलाके में फॉगिंग करने के फोटोज हैशटैग वन दिल्ली के साथ ट्वीट किए हैं। और तमाम नेताओं से इस काम में मदद मांगी। इसके साथ ही इसमें मच्छरों से होने वाले डेंगू और चिकनगुनिया बुखार से लड़ने के लिए पूरी दिल्ली से एकजुट होने की अपील की गई है। – बता दें कि मंगलवार को बीजेपी-आप में आरोपों का दौर चला था, लेकिन आज नेताओं ने मिलकर बीमारी से लड़ने की बात कही है।हालांकि दिल्ली सरकार ने उच्च नयायालय में हलफनामा दायर कर बताया है कि 10 सितंबर तक चिकनगुनिया से कोई मौत नहीं हुई है बल्कि जाने डेंगू से 4 लोगों की जान गई है।