नर्इ दिल्ली। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू के ‘कॉमेडी शो’ में काम करने को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर वह एक्टिंग जारी रखना चाहते हैं तो हमें उनका विभाग बदलना पड़ेगा।
बता दें कि सिद्धू अपने फैसले पर अड़िग हैं और किसी भी कीमत पर कपिल शर्मा का शो छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में सिद्धू ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह कपिल का शो नहीं छोड़ेंगे।
उनका कहना है कि ‘मै शाम 6 बजे के बाद कुछ भी करू, किसी को क्या मतलब। हालांकि नवजोत के इस बयान को जब कैप्टन सरकार से पूछा गया तो उनका कहना था कि, ‘हम इस मसले पर अपने वकील से सलाह लेंगे।
हम वकील से पूछेंगे कि, क्या कोई मंत्री किसी टीवी शो का हिस्सा रह सकता है। वकील की सलाह के बाद ही हम किसी तरह का फैसला ले सकेंगे।’ वहीं सिद्धू की पत्नी ने कहा था कि अगर नवजोत के पद पर बने रहने का मुद्दा कामेडी शो में बाधक बनता है और इसे ‘ऑफिस ऑफ प्रॉफिट’ बताया जाता है तो वह कपिल शर्मा का शो छोड़ देंगे।