बॉलिवुड में अपनी कलाकारी से सबका दिल जीत चूके रणधीर कपूर ने अपनी जिंदगी के 70 साल पूरे कर लिए और इस खास मौके को बेटी करिश्मा कपूर, करीना कपूर और दामाद सैफ अली खान ने कपूर स्टाइल में मनाने का फैसला लिया।
दोनों बेटियों ने अपने पापा के लिए चेंबुर में शानदार बर्थडे पार्टी का आयोजन किया और इस मौके पर अपने नज़दीकी रिश्तेदारों और दोस्तों को आमंत्रित किया।
इस पार्टी में दोनों बेटियां ट्रडिशनल कपड़ों में नज़र आईं और दोनों उतनी ही गॉरजस दिख रही थीं। जहां करीना गोल्डन कलर के कढ़ाईदार कपड़ों में नज़र आ रही थीं, वहीं करिश्मा मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किए कपड़ों में थीं। करीना को देख ऐसा लग रहा है कि यह नई ममी पोस्ट प्रेग्नेंसी के बाद काफी जल्दी शेप में आ गई हैं।
रणधीर कपूर के जन्मदिन पर उनके करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन भी पहुंचे। रणधीर कपूर के भाई ऋषि कपूर और नीतू कपूर भी उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने वहां पहुंचे थे। इनके अलावा करीना और करिश्मा की क्लोज़ फ्रेंड्स मलाइका अरोड़ा खान और अमृता अरोड़ा भी इस गेस्ट लिस्ट में थीं।
रणधीर कपूर की ‘रामपुर का लक्ष्मण’ को-स्टार रेखा भी इस पार्टी में शामिल हुईं। जितेन्द्र, राकेश रौशन, संजय कपूर, बोनी कपूर, अमीषा पटेल, जेजी दत्त, प्रेम चोपड़ा जैसे और भी कई बॉलिवुड हस्तियां यहां मौजूद थीं। करिश्मा ने पार्टी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट कीं।