नई दिल्ली। एशियाई बाजारों के स्थिर रहने के चलते बीएसई सेंसेक्स में गुरुवार को शुरूआती कारोबार में 109 अंक का सुधार देखा गया। दोपहर 12.48 बजे सेंसेक्स 107 अंक चढ़कर 28,262 पर और निफ्टी 36 अंक उछलकर 8,761 पर कारोबार करते देखा गया।
तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 109.11 अंक यानी 0.38 प्रतिशत चढ़कर 28,264.67 अंक पर खुला। पिछले दो सत्रों के कारोबार में इसमें 196.06 अंक की गिरावट आयी थी।
शेयर बाजार में यह तेजी टाटा मोटर्स, सन फार्मा, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, मारूति सुजुकी, गेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, एनटीपीसी और सिप्ला के शेयरों में सुधार के चलते दिखाई दी है।
इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 26.75 अंक यानी 0.30 प्रतिशत सुधरकर 8,751.45 अंक पर खुला है।ब्रोकरों के अनुसार कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों के एक रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद एशियाई बाजारों में सुधार देखा गया, जिसकी वजह से कारोबार में खरीदारी का रुख देखा गया है।