फैसलाबाद। शहजाद हनीफ ग्रुप और गुलाम अब्बास ग्रुप के बीच सर्कल कबड्डी मैच में खिलाडि़यों के बीच हाथापाई हो गई। मामला इतना बिगड़ गया कि दर्शक भी मैदान में घुस गए और जमकर लात-घूसें चले।
इस मैच को लेकर खिलाडि़यों के बीच काफी तनाव था। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ा, खिलाडि़यों के बीच कट्टरता बढ़ती गई और हाथापाई शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ती देख मैच रद्द कर दिया गया, इसी बीच कबड्डी़ से शुरू हुआ खेल हाथापाई में बदल गया और इनके बीच लात-घूंसे चलने लगे। इसी दौरान दर्शक भी इस झगड़े में शामिल हो गए और इसके बाद स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया।
वीडियों वायरल-
https://youtu.be/eVuDYZXcW30
फैसलाबाद में सर्कल कबड्डी बहुत प्रसिद्ध है और इसे देखने के लिए दूर-दूर से सैकड़ों-हजारों दर्शक आए थे। मैच के दौरान कई बार खिलाडि़यों के बीच हाथापाई हुई। माहौल बिगड़ता जा रहा था और इसी दौरान ऐसा कुछ हुआ कि दर्शक भी इसमें शामिल हो गए। पाकिस्तान के 24 न्यूज चैनल ने इस घटना का वीडियो जारी किया।