लखनऊ। कम्प्यूटर अनुदेशकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करते हुए अपनी मांग रखी। मुख्यमंत्री को सम्बोधित अपने मांग पत्र को अनुदेशकों ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में कम्प्यूटर अनुदेशकों का लखनऊ पहुंचना हुआ। हजरतगंज से चलकर अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। इस दौरान भारी मात्रा में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोका और उन्हें बलपूर्वक वहां से हटाने का प्रयास किया। इसके बाद अनुदेशकों ने वहीं बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया तो प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके मांग को लेते हुए मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कह माहौल शांत कराया। वहीं कम्प्यूटर अनुदेशकों की ओर से पुण्य प्रकाश ने कहा कि हमारी कुछ मांगे है जो सरकार को पूरा करना ही चाहिये। कम्प्यूटर शिक्षकों को निश्चित मानदेय, कम्प्यूटर शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा, कार्यरत को निकाले जाने के बाद पुन: बहाली हमारी तीन प्रमुख मांग है। अगर मांगे मानने से सरकार इंकार करेगी तो हम आगे और उग्र आंदोलन करेंगे।