Thursday , December 5 2024

करण जौहर के पापा बनने पर सपा MLA ने उठाए सवाल, कहा- सरोगेसी क्‍या नाटक!

मनोरंजन डेस्क। सपा नेता अबु आजमी ने फिल्‍ममेकर करण जौहर के सरोगेसी के जरिए पिता बनने पर निशाना साधा है।

उन्‍होंने मीडियाकर्मियों से इस बारे में कहा, ”इतने बड़े हो गए, शादी नहीं कर सकते? कोर्इ बीमारी है तो एडॉप्‍ट कर लो।

सपा नेता ने निशाना साधते हुए कहा – इतने बड़े हो, शादी नहीं कर सकते, सरोगेसी क्‍या नाटक है ।

सरोगेसी का क्‍या नाटक है ये?” बता दें कि करण जौहर ने चार मार्च को टि्वटर के जरिए बयान जारी कर बताया था कि वे सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्‍चों के पिता बने हैं।

उन्‍होंने अपने बच्‍चों का नाम यश और रूही बताया था। 7 फरवरी को सरोगेसी के जरिए वे जुड़वां बच्चों के पिता बने थे। बच्चों का बर्थ रजिस्ट्रेशन इस शुक्रवार को हुआ।

रजिस्ट्रेशन में करण जौहर को बच्चों का पिता बताया गया, लेकिन मां के नाम का जिक्र नहीं है। करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ओपन लेटर लिखा जिसमें उन्होंने अपने बच्चों के नाम का जिक्र करते हुए लिखा- ‘मेरी लाइफ में रूही और यश की एंट्री हो गई है और अब ये दोनों मेरी जिंदगी बन गए हैं।

इसके लिए मैं मेडिकल साइंस का शुक्रिया कहूंगा। मेरे लिए ये बहुत भावुक पल है। अब मेरी जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं।’ इनका जन्म मुंबई के अंधेरी स्थित मसरानी हॉस्पिटल में हुआ है।

मालूम हो कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का तीसरा बेटा अबराम भी जून 2013 में इसी अस्पताल में पैदा हुआ था। इसके अलावा 2016 में तुषार कपूर ने भी अविवाहित रहते हुए सरोगेसी से लक्ष्य के जन्म की घोषणा की थी।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com