मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उनके हसबैंड सैफ अली खान को टिपिकल इंडियन ‘कामसूत्र’ जैसी महिला पसंद है। उन्होंने यह खुलासा चैट शो ‘वोग बीएफएफ्स’ के दौरान किया।करीना ने कहा- हसबैंड हमेशा मुझसे कहते हैं कि उन्हें जीरो साइज पसंद नहीं। वे कर्वी और राउंडेड काइंड टिपिकल इंडियन कामसूत्र में डिसक्राइव की गई महिला जैसी औरत को पसंद करते हैं।
करीना ने आगे बताया- सबसे अच्छा कॉम्प्लीमेंट यह है कि रोज जब भी वो मुझे देखते हैं तो कहते हैं, “जब तुम प्रेग्नेंट हो तो मुझे तुम पर और भी प्यार आ रहा है। मैं चाहता हूं कि तुम हमेशा प्रेग्नेंट रहो और मैं तुम्हे ऐसे ही चाहता रहूं।” गौरतलब है कि करीना कपूर इन दिनों फर्स्ट प्रेगनेंसी को एन्जॉय कर रही हैं। शो के दौरान करीना से पूछा गया था कि जब उन्होंने सैफ को प्रेगनेंसी की खबर दी तो उनका रिएक्शन क्या था। जवाब में करीना ने बताया कि सैफ यह सुनकर बहुत एक्साइटेड थे। आगे तस्वीरें में देखें कि कैसे करीना अपने प्रेगनेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रहीं हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal