Friday , May 3 2024

वानखेड़े मामले में पुलिस ने शाहरूख को दी क्लीन चिट

shaमुंबई। मुंबई पुलिस को अभिनेता शाहरूख खान के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2012 मैच के दौरान संज्ञेय अपराध के कोई सबूत नहीं मिले हैं और पुलिस ने उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी है।मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत को भी दी है कि उसे आईपीएल मैच के दौरान शाहरूख के खिलाफ किसी तरह के संज्ञेय अपराध के सबूत नहीं मिले हैं। 

कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक शाहरूख और वानखेड़े स्टेडियम के सुरक्षा गार्ड के बीच मैच के दौरान झड़प हो गई थी। इस घटना के बाद मुंबई क्रिकेट संघ ने शाहरूख पर स्टेडियम में प्रवेश करने पर 5 प्रवेश तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। अभिनेता से यह प्रतिबंध गत वर्ष ही हटाया गया था।बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि उन्होंने केवल सुरक्षाकर्मी से इतना ही कहा था कि उनके बच्चे साथ में हैं और उन्हें कोई छू नहीं सकता है। इसके बाद उनके बिजनेस मैनेजर बच्चों को स्टेडियम से बाहर ले गये थे। शाहरूख ने साथ ही कहा कि गार्ड ने उनके साथ आपत्तिजनक भाषा में बात की थी। शाहरूख ने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता केवल मशहूर होने के लिये उन्हें निशाना बनाना चाहता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com