आज राज्य सभा में उपसभापति पद के चुनाव संपन्न हुए जिसमे बीजेपी के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को जीत मिली. आज हुए उपसभापति के इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को 125 वोट मिले जबकि समूचे विपक्ष के उम्मीदवार को केवल 105 मत ही प्राप्त हुए. इस चुनाव में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे. बता दें कि अरुण जेटली करीब तीन महीने बाद लोकसभा में पहुंचे थे. 
गौरतलब है कि अरुण जेटली के तीन महीने तक लोकसभा से नदारत रहने कि वजह भी काफी गंभीर थी. दरअसल 65 वर्षीय केंद्रीय मंत्री जेटली का 14 मई को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ऑपरेशन हुआ था. जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी. तब से लेकर अब तक उनके मंत्रालय का प्रभार अंतरिम आधार पर पीयूष गोयल को दे दिया गया था.
ज्ञात हो कि वित्त मंत्री जेटली वर्ष 2000 से राज्य सभा सांसद हैं. ज्ञात सूत्रों ने बताया है कि जेटली के स्वास्थ्य में तेज़ी से सुधार हो रहा है, वह जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे. जेटली हालिया इस साल मार्च में ही उत्तरप्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal