पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के रिश्तेदार शेख दाउद कलाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर पेज ‘कलाम सेंटर’ के मालिक को यह ट्विटर अकाउंट उनके परिवार को सौंपने का निर्देश देने की अपील की है. एक आवेदन में दाउद ने कहा कि 2016 में पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद उनका परिवार श्रृजनपाल सिंह से यह अकाउंट उनके भाई को सौंपने की मांग कर रहा है.
बता दें, श्रृजनपाल सिंह ने कलाम को यह अकाउंट शुरु करने में मदद की थी. शेख दाउद कलाम ने कहा कि कलाम के साथ अंशकालिक कर्मचारी रहे भारतीय मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी सिंह ने उनकी बात नहीं मानी है. उन्होंने उसका नाम कलाम सेंटर रखकर नया ट्विटर पेज शुरु कर दिया.
दाउद ने दावा किया है कि सिंह ने कलाम के ट्विटर अकाउंट से सूचनाएं चुराई हैं और उन्हें सेंटर के अकाउंट में रिकॉर्ड कराया. यह अवैध है, ऐसे में सरकार को उनके विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए. सरकार को यह भी करना चाहिए कि वह कलाम के ट्विटर अकाउंट को उनके परिवार को सौंपने के लिए कदम उठाए
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal