कश्मीर के गुरेज में एवलांच (समुद्री तूफान) के चलते सेना को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. इस सेक्टर में आए दो एवलांच में कुल 6 जवान शहीद हो गए.
सेना के मुताबिक, बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में कल शाम एवलांच आया जिसमें सेना के कई जवान फंस गए. सेना की ओर से चलाए गए बचाव अभियान में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर सहित 7 जवानों को बचा लिया गया. आज सुबह 3 जवानों के शव बरामद किए गए.
सेना के मुताबिक, कल शाम गुलरेज में ही एक और एवलांच आया जिसकी चपेट में सेना की पेट्रोल पार्टी आ गई. बचाव दल ने उसी वक्त मौके से तीन शव बरामद कर लिए जबकि कई लापता हैं. अधिकारी ने बताया कि भारी बर्फबारी के चलते ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं.
कल सेंट्रल कश्मीर के गंदरबल जिले के सोनमर्ग में एवलांच के चलते एक अफसर की मौत हो गई थी. गुरेज सेक्टर में ही एवलांच ने एक ही परिवार के चार लोगों की जान ले ली थी.
प्रशासन ने कश्मीर घाटी के पहाड़ी इलाकों में उच्च खतरे वाले एवलांच का अलर्ट जारी किया है. घाटी में लगातार तीन दिन से बर्फबारी हो रही है जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और कई इलाके देश के बाकी हिस्सों से पूरी तरह कट गए हैं.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों की मौत पर दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि कश्मीर में एवलांच में जवानों की मौत से दुखी हूं. प्रशासन को बचाव अभियान तेज करने का निर्देश दिया है.