जम्मू कश्मीर। पाकिस्तानी आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। तमाम चेतावनियों के बावजूद आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे है। हालांकि भारतीय सेना भी इन आतंकवादियों को मुहतोड़ जवाब दे रही है। शुक्रवार शाम ही सेना ने अपने सर्च ऑपरेशन में तीन और आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। 
दरअसल कुछ दिनों पूर्व ही भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी ने यह इनपुट दिया था कि भारत-पाक सीमा पर तक़रीबन 600 आतंकी घुसपैठ के मौके ढूंढ रहे है और कुछ आतंकी कश्मीर में घुस भी चुके है। इस जानकारी के मिलते ही भारतीय सेना के कश्मीर में एक सर्च ऑपरेशन चालू कर दिया है जिसके तहत कई आतंकी मरे जा चुके है। और कल शाम तीन और आतंकी अपनी जान गवा चुके है।
सूत्रों के मुताबिक खबर है कि दो आतंकी वापस पीओके भाग निकले है। इसके साथ ही इंटेलीजेन्स एजेंसी के मुताबिक पकिस्तान के रास्ते हिन्दुस्तान में घुसपैठ करने की फ़िराक में बैठे इन आतंकियों की पाकिस्तानी सेना मदद कर रही है। उन्हें घुसपैठ के दौरान पाकिस्तानी सेना से कवर फायर भी दिया जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal