श्रीनगर। कश्मीर में अब तक आतंकियों के पास से भारतीय सेना को पाकिस्तानी हथियार और अन्य सामान बरामद होता रहा है। पहली बार ऐसा हुआ है कि सुरक्षा बलों को बारामूला में आतंकियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी के दौरान चीन के झंडे बरामद हुए हैं। ‘आतंक से जुड़ी गतिविधियों’ में कथित तौर पर लिप्त रहने के लिए 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि बारामूला के पुराने कस्बे में अभियान के दौरान 17 अक्तूबर को 12 घंटों में 700 से अधिक मकानों की तलाशी ली गई और 44 संदिग्धों को पकड़ा गया। इस दौरान आतंकवादियों के कई अड्डों का पर्दाफाश किया गया।
ऑपरेशन के दौरान चीनी और पाकिस्तानी झंडे, आतंकवादी संगठनों के लेटरहेड पैड, राष्ट्रविरोधी प्रचार सामग्री बरामद की गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद हुईं कई दूसरी चीजों में पैट्रोल बम, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के लेटर हेड पैड्स, कई मोबाइल फोन्स भी हैं। इस ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन को आर्मी, पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ ने मिलकर किया। कार्रवाई से पहले सिक्युरिटी फोर्सेस ने बारामुला में पुराने शहर की घेराबंदी की और निकलने के सभी रास्तों को बंद कर सर्च ऑपरेशन चलाया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal