जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में 24 जुलाई को साथी रघुवीर सिंह पर चाकू से हमला कर हथियार का जखीरा लूटने वाला बार्डर सिक्योरिटी फोर्स का जवान जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के हाथों से बच निकला। साढ़े तीन घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद कर लिया है। वहीं बीएसएफ के जवान राजीव रंजन को पनाह देने वाले उसके दो साथियों मुकेश और मिथुन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला, डीसीपी हरजीत सिंह, एडीसी (पी) अमरीक सिंह पवार ने बताया कि राजीव रंजन को जम्मूू कश्मीर की पुलिस खोज रही थी, उस पर अपने साथी रघुवीर सिंह पर कातिलाना हमला करने और एलएमजी समेत कई हथियार लूूटने का मामला दर्ज है। इस बीच सूचना मिली कि राजीव रंजन खुरला किंगरा इलाके में छिपा हुआ है
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal