कांगो के पश्चिमी हिस्से में शनिवार को एक राजमार्ग पर एक तेल टैंकर की दूसरे वाहन से भिड़ंत के बाद कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. यह हादसा राजधानी किन्शासा को अटलांटिक महासागर के तट पर स्थित देश के एकमात्र बंदरगाह मतादी से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुआ.
किन्शासा के पश्चिम में लगभग 120 किलोमीटर दूर मबुबा गांव में एक प्रत्यक्षदर्शी फ्लोरियन ने कहा,‘‘ हमने 53 शव गिने है.’’ उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से झुलसे सात अन्य लोगों की किसांतु में एक अस्पताल में मौत हो गई.
इससे पूर्व कांगो सेंट्रल क्षेत्र के अंतरिम गर्वनर अतोऊ माताबुआना ने कहा था, ‘‘50 लोगों की मौत हो गई और 100 लोग झुलस गए.’’ यह जगह किसांतु शहर के पास है और राजधानी से पश्चिम में करीब 120 किलोमीटर दूर है. संयुक्त राष्ट्र के रेडियो नेटवर्क ‘ओकपी रेडिया’ ने कहा, ‘टैंकर में विस्फोट से उठी आग की लपटे तेजी से फैली और इनकी चपेट में आसपास के मकान आ गए.’’