चित्तौडग़ढ़ । वाट्स एप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजने को लेकर गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मून्दडा के खिलाफ कोतवाली में दर्ज मामले को पूर्ण रूप से बेबुनियाद बताया है। पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत ने कहा कि अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मून्दडा द्वारा उनके मोबाइल में आए इस अश्लील वीडियो को डिलीट करते वक्त गलती से ग्रुप में चला गया जिसका वर्तमान सत्ताधारी लोगों ने राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए मून्दडा की छवि खराब करने हेतु यह मामला दर्ज करवाया है।
गौरतलब है कि वाट्सएप पर हेल्थ प्लस नामक ग्रुप में गत 16 अगस्त रात्रि करीब 11 बजे दो अश्लील क्लिप एक के बाद एक भेजे गए थे। ग्रुप में एडीएम, एसडीएम, जैसे अधिकारी, समाज सेवी, जन प्रतिनिधि सहित कई सभ्रांत लोग व महिलाएं जुड़ी हुई है। भेजे गए वीडियो की नम्बर की जांच पर यह नम्बर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मून्दड़ा का पाया गया। इस पर ग्रुप वालों ने नाराजगी जता कर विरोध किया। इसके तुरंत बाद मून्दड़ा द्वारा गलती से वीडियो का सेंड होना बता कर खेद व्यक्त किया गया। मून्दडा पर आईटी एक्ट की धारा 6, 7 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।