रायबरेली। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर और राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने रायबरेली को इन्दिरा गॉधी की कर्मभूमि बताते हुयेे अखिलेश यादव के पॉचे साल के विकास कार्य गिना कर लोगों से अपने प्रत्याशी राकेश प्रताप सिंह व सुरेरूा कुमार निर्मल के लिए वोट मांगें और कहा कि केन्द्र की सरकार ने देश में 10 साल तो प्रदेश में 5 साल अखिलेश सरकार ने विकास की गंगा बहाई है।
लेकिन बीते ढाई साल में केन्द्र में काबिज भाजपा की सरकार देश की जनता को नाकों चने चबवा दिये हैं। शनिवार को दोनो कांग्रेस हरचन्दपुर व सलोन विधानसभा क्षेत्र में नेता कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जगह जगह आयोजित नुक्कड़ जन सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे।
प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने आह्वान किया कि अब समय आ गया है, जब जनता को भाजपा से अपने ऊपर हुये जुल्मों का हिसाब लेना चाहिए। जबकि प्रमोद तिवारी ने लोगों को रायबरेली मे काँग्रेस सॉसद सोनिया गॉधी द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की दुहाई देकर राकेश सिंह व सुरेश कुमार निर्मल के लिए जनता से वोट देने की अपील की।