Thursday , December 5 2024

कांग्रेस ने लगाया विवादित पोस्टर, अखिलेश को बताया लाचार मुख्यमंत्री

congगोरखपुर। प्रदेश की राजनैतिक उठापटक को कांग्रेस ने सपा-भाजपा की साज़िश करार दिया है। कांग्रेस ने इसे एक विवादित पोस्टर से भी जाहिर किया है। अखिलेश यादव को लाचार मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाने वाले इस उस्तर को रविवार को शहर के मुंशी प्रेमचंद पार्क में लगाया गया है।

अखिलेश को एक लाचार मुख्यमंत्री के रूप में कुर्सी पर बिठाया गया है। बैठे दिखाया गया है। उसके चार पायो को भ्रष्टाचारी, माफिया, सौदागर और भूमाफिया खींच रहे हैं। पास खड़े चाचा शिवपाल यादव हँस रहे हैं और कुर्सी खींचने वालों से लगे रहो भाई जल्द मुख्यमंत्री बदलने वाले हैं, कह रहे हैं।
पोस्टर में मुलायम पर टिप्पणी की गई है। मुलायम कह रहे हैं कि मुझे तो भाई की चिंता है, जनता जाए भाड़ में। मुलायम सिंह यादव के पास पीछे खड़े बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कह रहे है कि नेताजी हम आपके साथ है हमेशा की तरह, लेकिन अंदर से।

पोस्टर जारी करने के सम्बन्ध में कांग्रेस के प्रवक्ता अनवर हुसैन का कहना है कि 27 साल में यूपी बेहाल हो गई है। सपा और बीजेपी का आपस में आतंरिक गठबंधन है। अब जनता सबको समझ चुकी है, इस बार कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com