लखनऊ। बसपा सरकार में प्रदेश के कबीना मंत्री रहे बादशाह सिंह की कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है। पूर्व मंत्री से जुड़े सूत्रों की माने तो गुरुवार को ही वह अपने समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे।
उत्तर प्रदेश की सियासत में दबंग छबि वाले बादशाह सिंह पूवर्वती मायावती सरकार में श्रम मंत्री थे। वह बुन्देलखण्ड के हमीरपुर जिले की मौदहा सीट से कई बार विधायक रहे हैं। बसपा में जाने से पहले वह काफी समय तक भाजपा में रहे। पिछला विधानसभा का चुनाव भी उन्होंने भाजपा के टिकट पर लड़ा था, लेकिन हार गये थे।
प्रदेश सरकार के मंत्री रहते उनका नाम श्रम एवं निर्माण सहकारी महासंघ (लैकफेड) घोटाला मामले में आया था, जिसके चलते वह कई महीने तक जेल में भी निरुद्ध रहे। जेल से छूटने के बाद उन्होंने कहा था कि एक षड़यंत्र के तहत लेकफेड मामले में फंसाकर उनका राजनैतिक व सामाजिक जीवन समाप्त करने की कोशिश की गई थी।
हालांकि जेल से छूटने के बाद बादशाह सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन खबर है कि कुछ बड़े नेता उन्हें कांग्रेस में लाने के लिए प्रयासरत हैं। सियासत से जुड़े लोगों का मानना है कि बादशाह सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से बुन्देलखण्ड क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति अच्छी हो सकती है।
पटेल ने कहा, ‘‘ सरकार जिस तरह से पहले दिन से काम कर रही है, वह अलोकतांत्रिक है, उनका एक ही एजेंडा है कि राहुल गांधी जहां भी जाए उन्हें रोकें। ” पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने आरोप लगाया, ‘‘ पुलिस पूर्व सैनिक के परिवार वालों के खिलाफ बलप्रयोग कर रही है, उन्हें जमीन पर घसीटा गया और पीटा गया।
‘‘ वहीं, सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव पटेल ने कहा कि राहुल मानवता के नाते ग्रेवाल से मिलना चाहते थे। उनके ऐसा करने में क्या अपराध था। यह राहुल गांधी को रोकने की सुनियोजित साजिश है।
जबकि शर्मा ने कहा कि आएमएल अस्पताल जाकर राहुल गांधी ने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है क्योंकि वहां निषेधाज्ञा नहीं लगाई गई थी। राहुल गांधी अकेले वहां गए थे और किसी कानून का उल्लंघन नहीं हुबा। उन्हें हिरासत में लिया जाना अवैध था।
राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं को बाद में मंदिर मार्ग थाने से पुलिस ने रिहा कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने दावा किया कि राम किशन ने आत्महत्या नहीं की बल्कि हत्या हुई है क्योंकि ऐसी परिस्थितियां पैदा की गई जिसके कारण उसकी मौत हुई।